Projects

जुगाड़ स्‍कूल :        

शिक्षा से वं‍चित 6-14 वर्ष के कामकाजी बच्‍चों को मजेदार गतिविधियों से शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करना एवं अनौपचारिक शिक्षा तथा बच्‍चों में ज्ञान, कौशल संस्‍कार का विकास।

कबीर एक्‍टिविटी सेंटर :

वंचित समुदाय के लोगों का विशेषकर बच्‍चे,युवक,युवतियों के समग्र विकास हेतू गतिविधियॉं ।

कार्यशालायें :

जिन खोजा तिन पाइयाँ  : 

स्‍कूली पाठ्यक्रम में प्रयोग आधारित शिक्षण हेतू कार्यशालाऍं । विज्ञान , पर्यावरण इतिहास भाषा का व्‍यवहारिक एवं मजेदार शैक्षिक प्रशिक्षण ।

कबीर गायन से सामाजिक बदलाव :   

कबीर की सभी प्रदर्शनकारी विधाओं में सामाजिक बदलाव के लिए प्रेरणा का विकास करना।  कबीर गायकों को प्रशिक्षण देना। परम्‍परागत गायन विधाओं का संरक्षण एवं नई विधाओं का विकास।

नाट्य एवं नृत्‍य कार्यशालायें  :

पिछड़े  क्षेत्रों में नाटक एवं नृत्‍य प्रशिक्षण

सांइस ऑफ लिंविग  :

योग ,प्रकृतिक जीवन ,पोषण एवं वैज्ञानिककता से परिपूर्ण जीवन शैली एवं कार्यशाला सहज योग एवं ध्‍यान शिविर नियमित गतिविधियॉं।

कॅरियर काउंसलिंग :                      

बच्‍चों एवं युवक-यु‍वतियों की वैज्ञानिक,मनोवैज्ञानिक पद्यति से कॅरियर काउंसलिंग ।

अंधश्रद्धा र्निमूलन  :

समाज में फैले अनेक अंधविश्‍वासों की वैज्ञानिक व्‍याख्‍या प्रदर्शन एवं अंधविश्‍वास समाप्‍त करने के लिए कार्यशालाऍं।

Back To Top