- नृत्य,नाटक,गायन
एवं अन्य कलाओं में प्रशिक्षण कार्यशालायें आयोजित करना,
जिसमें से कई कलाकार दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रस्तुति के लिए चयनित हुए हैं एवं
राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर हैं।
- लुप्त होती गायन,
वादन एवं अन्य लोक कलाओं को प्रोत्साहन देकर उनका,
संरक्षण एवं विकास का कार्य किया जा रहा हैं। जिससे अनेक कलाकारों में उत्साह आया
हैं और वे संस्था के सम्पर्क से प्रगति कर रहे हैं ।
- युवाओं को शोध एवं मार्गदर्शन और
कौशल विकास का कार्य किया जाता हैं, जिससे वे
अपना रोजगार कर सके और समाज में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।
- स्वयं सेवी के रूप में कार्य करके
अनेक कौशल सीखकर रोजगार, समाजसेवा
एवं अन्य क्षेत्रों में प्रगति कर सकें ।
- शिक्षा समाज ,संविधान
के क्षेत्र में संस्थाकी योजनाएँ फैलोशिप एवं नये द्वार खोल रही हैं ।
- कबीर एक्टिविटी सेंटर में बच्चों
के भीतर छिपी संभावनाऍं निखरकर समाज में मूल्यपरक व्यक्तित्व का निर्माण करती
हैं।
- संस्था द्वारा निरंतर प्रशिक्षण
कार्यशालाऍं आयोजित की जाती हैं इन
प्रशिक्षणों से प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार निर्माण होता हैं ।
Back To Top